पटना : बिहार के मनरेगा मजदूरों की हाजिरी के नाम पर फर्जीवाड़ा नहीं होगा सभी मजदूरों का बायोमेट्रिक हाजिरी कराई जाएगी नेशनल मॉनिटरिंग सिस्टम के उपयोग से ना केवल फर्जी हाजिरी लगाकर पैसे निकालने पर रोक लग सकेगी बल्कि काम के घंटे का भी सही आकलन हो सकेगा इससे मजदूरों को सही पैसे भी मिलेंगे राज्य के 92 लाख से अधिक सक्रिय मजदूरों को बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है विभाग को मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी और बिना काम कराए पैसों का भुगतान कई मामले में काम के बदले कम पैसे मिलने की शिकायत मिली थी इसके बाद विभाग ने बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिर लगाए जाने का निर्णय लिया था जल्द बायोमेट्रिक हाजिरी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी यह पूरा सिस्टम ऐप के माध्यम से किया जाएगा.