Home » Blog » अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

by badhtabharat
 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव और सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान झूलापुल बस्ती निवासी अभियुक्त विनोद थापा पुत्र स्व0 टीकाराम को 4.13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। वह पिछले साल 2022 में भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है। अभियुक्त के बिरुद्ध थाना कोटद्वार में अभियोग पंजीकृत किया गया।