Home » Blog » भक्त दर्शन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता योजना के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता योजना के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

by badhtabharat
 
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में करियर काउंसलिंग के तत्वाधान में दिनांक 23 मार्च 2023 को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो एल आर राजवंशी ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र छात्राओं हेतु NAPS की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुगड्डा से आए प्रशिक्षकों ने छात्र छात्राओं को NAPS की विस्तृत जानकारी दी एवं पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से NAPS पोर्टल पर छात्र छात्राओं को पंजीकृत करने हेतु बिंदुवार दिशानिर्देश दिए गए । कार्यशाला के समन्यवक डॉ शुभम काला ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुगड्डा के प्रशिक्षकों का कार्यशाला के सफल क्रियान्यवन हेतु धन्यवाद अर्पित किया । कार्यशाला का संचालन कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डॉ मो शहजाद द्वारा किया गया । आयोजित कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं एवं समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे ।