Home » Blog » राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग और आई क्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में जी-20 पर व्याख्यानमाला का किया आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग और आई क्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में जी-20 पर व्याख्यानमाला का किया आयोजन

by badhtabharat
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में सोमवार को जी-20 पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र विभाग और आई क्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में जी-20 पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने बताया कि यह बड़े गर्व का विषय है की इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। आपने महाविद्यालय में आगामी दिवस में आयोजित किए जाने वाले जी-20 कार्यक्रमों की रूपरेखा से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि जी-20 की मेजबानी करना भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत वैश्विक पटल पर अपनी अलग पहचान बना सकेगा। डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता करने से भारत अन्य देशों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बना सकता है। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अमित जयसवाल ने वसुदेव कुटुंबकम श्लोक को विस्तार से बताते हुए उसकी वर्तमान भारत में प्रासंगिकता को समझाया। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका अग्रवाल ने जी-20 पर भारत द्वारा जारी लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. मोहन कुकरेती ने सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और गौरैया दिवस के संबंध में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया। कार्यक्रम की संचालक डॉ. कविता रानी ने जी-20  में भारत की अध्यक्षता, जी-20 के गठन और भारत की कूटनीतिक संरचना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। व्याख्यानमाला के अंत में विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ. तनु मित्तल ने एक क्विज का आयोजन किया जिसमें छात्र दिव्यांशु रावत, वंदना रावत, आस्था और सौरभ घनसाला को पुरस्कृत किया गया।