कोटद्वार । वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर देश की कई प्रमुख एजेंसियां उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं, लेकिन इतने प्रयास के बाद भी एजेंसियों के हाथ खाली हैं । शुक्रवार सुबह से ही खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है पुलिस बॉर्डर से लेकर शहरों तक चेकिंग अभियान चला रही है ।सूचना है कि अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है । लिहाजा, पंजाब पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है ।