Home » Blog » बेस अस्पताल श्रीनगर में आयुष्मान मित्रों एवं एमएसडब्ल्यू द्वारा आयुष्मान योजना के तहत लोगों को किया जा रहा जागरूक

बेस अस्पताल श्रीनगर में आयुष्मान मित्रों एवं एमएसडब्ल्यू द्वारा आयुष्मान योजना के तहत लोगों को किया जा रहा जागरूक

by badhtabharat
 
श्रीनगर । प्रदेश के आमजन को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित बेस अस्पताल, श्रीनगर की आयुष्मान टीम एवं यहाँ कार्यरत एमएसडब्ल्यू हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की प्रतिबद्धता के साथ सेवा कर रहे हैं। जन जागरूकता हो या अन्य समस्याएं, आयुष्मान मित्रों एवं एमएसडब्ल्यू द्वारा समाधान की पूरी कोशिश की जा रही है। दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब जरूरतमंद मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उनका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर तुरन्त उनको सेवा का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।
जनपद चमोली के सूदूरवर्ती गांव क्यारी की एक 23 वर्षीय मरीज मनोती पुत्री कुंवर सिंह गंभीर हालत में अस्पताल के MICU वार्ड में भर्ती हुई, जो कि सांस एवं स्किन संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। भर्ती के उपरांत जब मरीज के परिजन आयुष्मान में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे तो आयुष्मान कार्ड होने के वाबजूद भी मरीज कार्ड से आधार लिंक नही था, जिस कारण उसका  रजिस्ट्रेशन नही हो पा रहा था। लगातार दो हफ्ते तक प्रयास करने के बाबजूद भी जब मरीज का आयुष्मान रजिस्ट्रेशन नही हो पाया तो हॉस्पिटल के एमर्जेंसी विभाग में कार्यरत एमएसडब्ल्यू द्वारा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट से गरीब जरूरतमंद मरीज का इलाज फ्री करवाया गया।
इस बीच आयुष्मान मित्र विकास द्वारा लगातार इनका आयुष्मान रजिस्ट्रेशन करने का प्रयास किया गया। इसके लिए आयुष्मान मित्र द्वारा अपने स्टेट हेल्थ प्राधिकरण से भी बात की गयी। लगातार लिंक करने वाली वेबसाइट से लिंक का प्रयास करने के पश्चयात दो हफ्ते बाद मरीज का आयुष्मान कार्ड एक्टिव हो पाया। मरीज की गम्भीर बीमारी को देखते हुए उसका लम्बा समय तक इलाज चलना है। आयुष्मान कार्ड एक्टिव होने एवं रजिस्ट्रेशन होने पर अत्यंत गरीब एवं जरूरतमंद मरीज के परिजनों के चेहरे पर सन्तुष्टि एवं खुशी का भाव देखने को मिला। इस तरह बेस अस्पताल में कार्यरत एमएसडब्ल्यू एवं आयुष्मान मित्र सरकार की इस अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना को आम आदमी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके लिए एमर्जेंसी में कार्यरत एमएसडब्ल्यू बिजेन्द्र सिंह, विजय जमलोकी, जतिन सिंह कहेड़ा, भवतोष धर एवं आयुष्मान मित्र विकास शाह, अंकित, नेहा, गौरव महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीएस रावत का कहना है कि सरकार द्वारा आमजन को दी जा रही योजनाओं का पूर्ण लाभ देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि हर मरीज को अच्छी सी अच्छी सुविधा एवं ईलाज मिल सके। बेस अस्पताल के एमएस डॉ आरएस बिष्ट का कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज़ों के हितों को देखते हुए प्रत्येक कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कि मरीजों चिकित्सीय सेवाओं का पूरा लाभ मिल सके।