Home » Blog » पुलिस ने मोबाइल चोर किया गिरफ्तार

पुलिस ने मोबाइल चोर किया गिरफ्तार

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग पुलिए ने मोबाइल चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल सहित चोर को धर दबोच लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीष मोबाइल सेंटर कर्णप्रयाग द्वारा मोबाइल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान से रीयलमी कंपनी का सील बंद नया मोबाइल चोर कर गया है। युवक सूचना देने कुछ समय पूर्व ही दुकान से बाहर निकला था। सूचना मिलते ही चीता मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाई और तलाश के लिए मौके को रवाना हुआ। शिकायतकर्ता मनीष नेगी तथा उनके मित्र गौरव तोपाल ने संदिग्ध युवक कर्णप्रयाग निवासी गौरव रावत को पकड़ लिया था। चीता मोबाइल टीम ने मौके पर युवक से पूछताछ की तलाशी के दौरान युवक के पास से रीयलमी सी 73 मॉडल का सील बंद मोबाइल जिसकी कीमत 13999 है को बरामद कर लिया। वादी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।