Home » Blog » धोखाधड़ी में दस हजार के ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी में दस हजार के ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

by badhtabharat
 
कोटद्वार । विगत वर्ष जुलाई 31 को दीपमाला पत्नी श्याम कुमार, निवासी- सी (23), बी0ई0एल0 कालोनी बलभद्रपुर कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि पदमेन्द्र असवाल ने जमीन लेने के नाम पर पन्द्रह लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था । जिसकी विवेचना उपनरीक्षक दिनेश कुमार के सुपुर्द की गयी। नामजद अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल काफी समय से फरार चल रहा था, जिसकी पौड़ी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। आमजन से इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने निर्देशित किया है । निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से गुरुवार को पदमेन्द्र असवास पुत्र मानसिंह, नावासी-मानपुर, थाना-कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को सहारा सिटी, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल के विरूद्ध 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जनपद के थाना कोटद्वार पर इसी प्रकार का एक अन्य अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अलग-अलग व्यक्तियों से जमीन बेचने के नाम पर लगभग 01 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की थी, जिस कारण लोग अपने हड़पे हुये पैसो की मांग करने के लिये उससे मिलने उसके घर आ रहे थे । रूपये वापस न कर पाने के कारण वह हमेशा के लिये अपना घर छोड़कर राजस्थान चला गया था।