Home » Blog » हेमवती नंदन बहुगुणा बेस अस्पताल में स्वच्छता और चिकित्सा सेवा में बेहतर वार्ड के इंचार्ज सम्मानित होगे- प्राचार्य

हेमवती नंदन बहुगुणा बेस अस्पताल में स्वच्छता और चिकित्सा सेवा में बेहतर वार्ड के इंचार्ज सम्मानित होगे- प्राचार्य

by badhtabharat
 
श्रीनगर  । हेमवती नंदन बहुगुणा बेस अस्पताल के प्राचार्य ने सिस्टर इंचार्ज एवं नर्सिंग आफिसरों की बैठक ली । वार्डो में मरीज हित में व्यवस्थाएं सतत रूप से व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए । श्रीनगर बेस चिकित्सालय के विभिन्न विभागों के वार्डो में व्यवस्थाओं को सतत रूप से व्यवस्थित रखने तथा वार्डो से निरीक्षण के दौरान आ रही खामियों को सुधारे जाने हेतु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने वार्ड इंचार्जो के साथ बैठक ली। जिसमें प्राचार्य ने प्रत्येक वार्डो में बेहतर व्यवस्था कैसे बने इसके लिए सुझाव लिये। व्यवस्थाओं को सुधारे जाने हेतु आपसी समन्वय बनाकर हल करने के निर्देश दिये। प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर वार्ड के साथ ही चिकित्सा संबंधी तमाम सेवाओं में बेहतर वार्ड बनाने में अहम भूमिका निभाने पर संबंधी वार्ड की इंचार्ज व नर्सिंग आफिसर दो लोगों को हर माह सम्मानित किया जायेगा। 
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों के अनुपालन में बेस चिकित्सालय में मरीजों के हित में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने सिस्टर इंचार्जो को वार्डो में बिना ड्रेस कोड के रहने वाले कार्मिकों की रिपोर्ट प्राचार्य कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिये। कहा कि वार्डो में तमाम उपकरणों की देख-रेख एवं क्रियाशील रहने की स्थिति भी देखनी चाहिए, यहां तक कि खराब उपकरणों को जल्द बदले जाने हेतु लगातार संबंधी विभाग से फ्लोअप करना चाहिए। ताकि समय पर समस्या हल हो सके। प्राचार्य ने वार्डो के बाहर लगे नोटिस बोर्ड को हर दिन अपडेट रखे जाने के निर्देश दिये। साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट का वार्ड स्तर से नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक के एनेस्थिसिया विभागाध्यक्ष डॉ. अजेय विक्रम सिंह, स्कीन विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक डिमरी, अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी संदीप पंवार, सिस्टर इंचार्ज मुक्ता, पुष्पलता, पुष्पा वर्मा, एम सिंह, निधि, संगीता, सोनाली, रेन, मीना रावत, नेहा, जतिन सिंह सहित 34 वार्ड इंचार्ज व नर्सिंग आफिसर मौजूद थे।