कोटद्वार। उतराखण्ड मशरूम घरेलू उत्पादन परियोजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड में मशरूम उत्पादन प्रोत्साहन और महिलाओं को सशक्त बनाने की श्रृंखला में एक वृहद कार्यक्रम जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जनपद पौड़ी रीमा चौहान के संयोजन में किया गया । जिसमें मशरूम-क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु मशरूम उत्पादन तकनीक प्रसंशकरन और केलिंग आदि विषयक जानकारी दी गई । प्रख्यात समाजिक कार्यकर्ता स्व० धीरेन्द्र चौहान के सपनों को सरोकार करने की दिशा में कोटद्वार क्षेत्र के सभी महिला समुहो व मशरूम में व्यवसाय करने के इच्छुक युवाओं को कार्यक्रम में सम्मलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी दर्शन भारती, स्वामी आदि योगी जी, उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध मशरूम गर्ल और उत्तराखण्ड की मशरूम ब्रांड एम्बेसडर दिव्या रावत, पूर्व राज्य मंत्री दिलवर सिंह रावत ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित किया, पहाड़ की महिलाओं व युवाओं को मशरूम उत्पादन, विपणन व तकली क्षेत्र में शासन-प्रशासन और संस्थागत सहयोग की प्रतिबद्धता को समझाया । कार्यक्रम में घरेलू उत्पादन परियोजना के अन्तर्गत नामांकन प्रपत्र भरवाये गए ।