Home » Blog » टिहरी : जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं शहरी निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण को लेकर 06 जनवरी को जनसुनवाई

टिहरी : जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं शहरी निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण को लेकर 06 जनवरी को जनसुनवाई

by badhtabharat
 
टिहरी : जिला पंचायत राज अधिकारी टिहरी गढ़वाल एम.एम. खान ने जानकारी देते हुए बताया कि एकल सदस्यीय समर्पित आयोग, निदेशालय पंचायतीराज, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं शहरी निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में मा० आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव अपर सचिव खण्ड स्तरीय पंचायतीराज एवं शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श, ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों व अन्य हितबद्व जन सामान्य के साथ जन सुनवाई आदि के सम्बन्ध में बैठक/ जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनांक 06 जनवरी, 2023 को समय 11:30 बजे से 01 बजे तक नगर निगम ऋषिकेश में नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका नरेन्द्रनगर, नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला एवं नगर पंचायत तपोवन की बैठक आहूत की जानी है।