रामनगर । विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रामनगर पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का उनके समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण इन दिनों कुमाऊं क्षेत्र के दौर पर है, अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन रामनगर पहुंचने पर रामनगर मंडी अध्यक्ष राकेश नैनवाल के नेतृत्व में स्थानीय जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य व जोरदार स्वागत किया। रामनगर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय जनता एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय जनता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अपने भव्य स्वागत से गद- गद विधानसभा अध्यक्ष ने रामनगर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कुमाऊं उनका ननिहाल है उनका इस क्षेत्र से काफी जुड़ाव है।
विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी भी दी। उन्होंने करोना काल में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को जानकारी जनता को दी। उन्होंने कहा की आज महिला सशक्त है आज देश में महिला बड़े बड़े पदों पर पहुंचकर देश का मान बड़ा रही है। कार्यक्रम में रामनगर मंडी परिषद अध्यक्ष राकेश नैनवाल, मदन जोशी, विरेंद्र रावत, दीपा भारती, रेखा रावत, पूरण नैनवाल, हरीश डीफोटी, अजीज खान, हेम जोशी, मान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।