Home » Blog » क्षेत्रीय विधायक ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

क्षेत्रीय विधायक ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

by badhtabharat

पोखरी (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के विधायक लखपत बुटोला सोमवार को अपने गृह क्षेत्र पोखरी पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।

पोखरी में विधायक ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए हम सबका दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। जनता ने सत्ता पक्ष को नकारा है और विपक्ष कर विश्वास जताया है इसलिए हर एक कार्यकर्ता का दायित्व है कि जनता की समस्याओं को लेकर सजग रहे। जन समस्याओं के समधान के लिए जनता के साथ खड़ा होना हमारा दायित्व है। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी मुलाकात की और जनता की ओर से रखी गई सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, कुंवर सिंह चौधरी, श्रवण सती, देवेन्द्र राणा, विकेन्द्रसिंह आदि मौजूद थे।