Home » Blog » स्वर्गीय विनोद कुकरेती के परिजनों ने दिव्यांग विद्यालय में बांटी शिक्षण सामग्री

स्वर्गीय विनोद कुकरेती के परिजनों ने दिव्यांग विद्यालय में बांटी शिक्षण सामग्री

by badhtabharat
 
कोटद्वार । वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार के तत्वाधान में पूर्वी झंडीचौड में स्थित भारतीय देवी एजुकेशन आदि शंकराचार्य द्वारा संचालित दिव्यांग विद्यालय में स्वर्गीय विनोद कुकरेती पूर्व प्रधानाचार्य व समाजसेवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी सरोजिनी कुकरेती, पुत्र अनुराग कुकरेती, रमेश कुकरेती, बीना कुकरेती के सौजन्य से 30 दिव्यांग छात्रों को स्कूल बैग, जूते, किताबें, पेंसिल, रंगीन कलर, बिस्किट आदि वितरित किए गए । बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के कैप्टन केपी खंतवाल की अध्यक्षता में हुआ । मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी आर्य गिरधारी लाल दयानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि स्वर्गीय विनोद कुकरेती बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे एवं कई सामाजिक संगठनों में संलग्न रहते हुए सामाजिक सरोकारों में अपनी भागीदारी निभाते थे । कहा कि दीन दुखियों शोषित वंचित की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है । वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार के अध्यक्ष पीएल खंतवाल ने कहा कि दिव्यांगों के जीवन को सफल बनाने हेतु कमलेश कुमार संस्थापक भारतीय देवी एजुकेशन का धन्यवाद किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पार्षद सुखपाल शाह, केसर सिंह चौहान, रिपुदमन बिष्ट, जयवीर सिंह, जनार्दन ध्यानी, आरपी पंत उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रिपुदमन सिंह बिष्ट ने किया ।