Home » Blog » राहत : पांच दिन बाद खुला नंदप्रयाग भूस्खलन जोन में बदरीनाथ हाइवे

राहत : पांच दिन बाद खुला नंदप्रयाग भूस्खलन जोन में बदरीनाथ हाइवे

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास भूस्खलन जोन में भारी मलवा आने के कारण बीते पांच दिन से  बंद चल रहा था जिससे मंगलवार को खोल दिया गया है जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। हालांकि वाहनों की कोठियालसैण-नंदप्रयाग बाइपास मार्ग से आवाजाही करवायी जा रही थी लेकिन मार्ग संकरा होने के चलते यहां पर घंटो तक जाम लग रहा था जिससे यात्रियों के साथ ही स्िानीय सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

गौरतलब है कि 23 अगस्त की रात्रि को चमोली जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा होने के कारण बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के भूस्खलन जोन में अवरूद्ध हो गया था। भारी मात्रा में मलवा और बोल्डर आने से यहां पर मार्ग खोलने में पांच दिनों का समय लग गया। एनएच की ओर से भारी मसकत के बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई हैं जिससे यात्रियों और स्थानीय सवारियों ने राहत की सांस ली।