कोटद्वार । रिखणीखाल व नैनीडांडा प्रखंड के अन्तिम छोर पर बसा गाँव सिलगाव तल्ला- चिलाऊ में छः महीने से अधिक समय बीतने के बाद तीन किलोमीटर सड़क का कार्य लोक निर्माण विभाग लैंसडौन ने आरम्भ किया था, जोकि अभी तक केवल 100 मीटर की दूरी भी पार नहीं कर पाया जबकि छः माह गुजर चुके हैं। अधिकतर निर्माण कार्य बन्द ही देखा गया है। ग्रामीण इस कछुवा चाल से परेशान व आश्चर्य में हैं। जब गाँव वालों ने सम्बन्धित ठेकेदार से जानना चाहा कि इतना विलम्ब क्यों हो रहा है, तो ठेकेदार ने कहा कि विभाग से धन नहीं मिल रहा है। धन की कमी आड़े आ रही है।जबकि सरकार व उसके जनप्रतिनिधि कहते हैं कि सड़क निर्माण में कोई धन की कमी नहीं होगी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर कभी कभी यदा कदा कार्य होता है,कभी महीनों तक बन्द ही पाया जाता है। कब तक ग्रामीण इस दृश्य को निहारते रहेगें। ग्रामीण कहते हैं कि कब सड़क बनेगी,कब यातायात चालू होगा यह समझ से परे है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का निर्माण कार्य निरंतर व तीव्र गति से निर्वाध चले ताकि सड़क पर यातायात शीघ्र चालू हो तथा ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।