सतपुली । तहसील क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरन दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए मामला जिलाधिकारी को अग्रसारित कर दिया है। प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल के अनुसार तहसील क्षेत्र के एक गांव की 12वीं में अध्ययनरत एक नाबालिक किशोरी की दी गई तहरीर के अनुसार मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास गांव के ही एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने घर के निकट खेतों में किशोरी को जबरन ले जाकर और भयभीत कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद किशोरी बुधवार सांय अपने पिता के साथ तहसील में पहुंची, और प्रभारी तहसीलदार को मामले में मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर सौंपी। किशोरी की तहरीर के आधार पर बुधवार को ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा 376, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि किशोरी का जिला अस्पताल पौड़ी में मेडिकल करवाया गया है । साथ ही मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए जिलाधिकारी को अग्रसारित किया गया है।