Home » Blog » सीडीओ वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, ग्राम पंचायतों में 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से किया जाए समूहों का गठन

सीडीओ वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, ग्राम पंचायतों में 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से किया जाए समूहों का गठन

by badhtabharat
  • मनरेगा, एनआरएलएम व प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा
  • ग्राम पंचायतों में 15 सितम्बर तक समूह गठन अनिवार्य : मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल

टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा, एन. आर. एल. एम. , ग्रामोत्थान (रीप), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विधायक निधि, सांसद निधि, सीएम हैल्पलाईन आदि पर विकासखण्डवार विस्तृत समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सभी विकासखण्डो को महात्मा गांधी नरेगा के अन्तर्गत मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण करने, परिवारों को 100 दिनों का रोजगार प्राप्त करवाने, कार्य पूर्ति दर, व्यक्तिगत कार्य, कृषि आधारित कार्य, एनएमएमएस, एरिया ऑफिसर ऐप, सोशल ऑडिट के लक्ष्यों को पूर्ण करने की रणनीति तैयार करते हुए शतप्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने कहा कि एनआरएलएम के तहत विकासखण्डवार लखपति दीदी हेतु विभिन्न विभागों के साथ कार्य योजना तैयार करते हुए सदस्यों को चयनित कर अधिकतम योजनाओं से लाभान्वित करते हुए अधिक से अधिक सदस्यों को लखपत्ति दीदी बनाए जाए तथा जनपद में जितने भी ग्राम पंचायतो मे समूहो का गठन नहीं हुआ है उन ग्राम पंचायतों में 15 सितंबर 2025 तक समूह गठन अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। रीप परियोजना के अन्तर्गत सभी उद्यमियों के इण्टरप्राइजों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीडीओ द्वारा आदेश जारी किए गए की विधायक निधि में 2020-21 तक के सभी लम्बित 90 कार्य को 31 अगस्त तक पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त लगभग 165 कार्यों के आंगणन विकासखण्डों से आने शेष हैं, जिन्हें 3 दिन के भीतर प्रस्तुत करें। सांसद निधि के अन्तर्गत प्रस्तावित सभी कार्यों को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनान्तर्गत आवास+ 2024 के सर्वे कार्य में मोबाइल एप्प के माध्यम से प्राप्त स्व-सर्वेक्षण गामलों के सत्यापन/पुष्टि एवं सहायता प्राप्त सर्वेक्षण मामलों के सत्यापन एवं अन्य समस्त कार्यों को निर्धारित अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीएम हैल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम से आवश्यक रूप से वार्ता करते हुए शिकायत्तों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

विभिन्न विकासखण्डो में लगभग 12-15 ऐसी रोजगार परक परियोजनाओ को चिन्हित किया गया, जिनको जनपद में माह अक्टूबर में प्रस्तावित सरस मेले में माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के करकमलों से उनका शुभारम्भ किया जा सके, जिसमे एनआरएलएम, रीप एव अमृत सरोवर की योजनाए भी सम्मिलित की जायेगी। बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिह चौहान, जिला विकास अधिकार मो. असलम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, रीप टीम, एनआरएलएम टीम आदि उपस्थित रहे।