Home » Blog » रूडकी : गुलमोहर आवास समिति में सामूहिक हवन कर मनाया गया नवसंवत

रूडकी : गुलमोहर आवास समिति में सामूहिक हवन कर मनाया गया नवसंवत

by badhtabharat
 
रूडकी : गुलमोहर आवास समिति में सामूहिक हवन कर नवसंवत मनाया गया। आचार्य जगदीश प्रसाद द्वारा शैलेंद्र भटनागर एवं मीना भटनागर को यजमान बनाकर यज्ञ किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र कुमार जिला प्रचारक द्वारा अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति का उद्घोष धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भाव हो, विश्व का कल्याण हो, सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया की भावना सनातन संस्कृति का आधार है । इसी कारण भारत विश्व गुरु रहा है। सनातन के बढ़ने से ही विश्व का कल्याण होगा। उन्होंने नवसंवत 2080 तथा युगाब्द 5125 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय कालगणना पूर्णतया वैज्ञानिक एवं सबसे पुरानी तथा ग्रह, नक्षत्र पर आधारित है । चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। विक्रमादित्य द्वारा शको का समूल नष्ट कर विक्रमी संवत का प्रारंभ किया । धर्मराज युधिस्टर का  राज्यरोहन इसी दिन हुआ, स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना, झूलेलाल का जन्म दिवस, गुरु अंगद देव का जन्म, संघ संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म विक्रमी संवत पर हुआ था। विदेशी संस्कृति देश में हावी होती जा रही हैं जिसके दुष्परिणाम समाज और देश को भुगतने पड़ रहे हैं ।
  उन्होंने कहा भारतीय कुटुंब व्यवस्था  विश्व को अनमोल धरोहर है जिसे संजोए रखने के लिए हमें अपने भवन, भजन, भूषा, भोजन एवं भ्रमण के लिए भारतीय अतीत से शिक्षा लेनी चाहिए। परिवार भ्रमण के लिए 52 शक्ति पीठ, द्वादश ज्योतिर्लिंग, चार धाम, चार मठ जाना चाहिए तथा नई पीढ़ी को  भारतीय संस्कृति से अवगत कराना चाहिए यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा प्रत्येक माह की पूर्णिमा को गुलमोहर परिसर में यज्ञ करने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर  समिति सचिव सुषमा, जिला संघचालक  प्रवीण, अक्षत, अंकुर, भारती ननकानी, शशांक महेश्वरी, वेद प्रकाश महेश्वरी, शिव प्रकाश शर्मा, हिमानी, अंशुल, रेनू, रितिका गर्ग, मिथिलेश शर्मा, सहदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मिष्ठान वितरित कर सभी ने नवसंवत की शुभकामनाएं दी।