कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे बालिकाओं की पढ़ाई में सुविधा हेतु उनके विद्यालय आने जाने की परेशानियों को देखते हुए रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के तहत प्रथम चरण मे स्कूल की 06 छात्राओं को साईकिल बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि मेधावी छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग के लिए रोटरी क्लब ने साईकिल देने की योजना शुरू की है जिससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा सके।
कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने 2 बालिकाओ व राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या सुनीता मघवाल ने 4 बालिकाओ को रोटरी क्लब की ओर से दी जा रही साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब की ओर से बालिकाओं के स्कूल आने जाने में होने वाली परेशानियों के लिए साइकिल वितरण के कार्य की सराहना की। शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं के लिए जो सराहनीय पहल की जा रही है उसके लिए क्लब के सदस्य बधाई के पात्र हैं ।इस अवसर पर वाईपी गिलरा , सयोंजक अनीत चावला, विजय कुमार माहेश्वरी ने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन सचिव ऋषि ऐरन ने किया । इस अवसर पर कु सोनी, शिवानी, साक्षी, सृष्टि, नैना, प्रिंयका ने साइकिल प्राप्त की। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, संयोजक अनीत चावला, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, धीरजधर बछवान, दीपक भाटिया, सचिन गोयल, प्रतिभा गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल जुनियर, राजेश गुप्ता, प्रवीण गोयल, शिल्पी अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, लतिका गोयल इत्यादि उपस्थित थे ।