Home » Blog » सतपुली : 255 मरीजों ने पहले दिन विशेष स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ

सतपुली : 255 मरीजों ने पहले दिन विशेष स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ

by badhtabharat
 
सतपुली । 3 जनवरी से 5 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय शिविर में पहले दिन 255 मरीजों ने विशेष स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया । शिविर में डॉ अरुणेश दुबे जनरल सर्जन ने हर्निया, पाइल्स, पथरी, स्तन कैंसर, शरीर में गांठ, एवं पेट से संबंधित जुड़ी बीमारियो के लिए परामर्श दिया । परामर्श के बाद बारह मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया है, जिन्हे भर्ती कर दूरबीन विधि से ऑपरेशन किया जाएगा । शिविर में निशुल्क 65 अल्ट्रासाउंड, टी स्कैन, एक्सरे खून की जांचे एवं दवाइयां वितरित की गई ।