Home » Blog » एसबीआई, आर सेटी व लीड बैंक ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

एसबीआई, आर सेटी व लीड बैंक ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। भारत सरकार के निर्देश पर मंगलवार को एसबीआई, लीड बैंक और एसबीआई आर सेटी की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। तथा लोगों को जागरूक किया गया।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन एसबीआई के मुख्य प्रबंधक मनोज आर्य और आर सेटी के निदेशक मनोहर असवाल के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर उन्होंने बैंक में पहुंचे उपभोक्ताओं और आम जनता को भारत-पाक के विभाजन के बारें में जानकारी दी तथा इस विभीषिका के कारण लाखों लोगों की मौत तथा बेघर हुए लोगों के बारें में बताया। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि इस विभाजन की इस विभीषिका से लाखों लोगों को कितनी यातनाऐं सहनी पड़ी। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त 2021 से इस दिवस को मनाने का एलान किया था। तब से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। इस बार तीन दिनों तक यह दिवस मनाया जाएगा।