डोईवाला/देहरादून : उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा विदेशी मदिरा की दुकान भानियावाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी डोईवाला स्वयं ग्राहक बनकर दुकान में गए और उनके द्वारा ब्लेंडर प्राइड की एक बोतल क्रय की गई जिसमें सेल्समैन मौसम मित्तल द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दर पर विक्रय की गई । उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा उपस्थित ग्राहकों से भी खरीदी गई शराब की कीमत तथा प्रिंट रेट की जानकारी ली गई जिसमें ऊंचे दाम पर माल बेचना पाया गया।
उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा मौके पर कोतवाली पुलिस बुलाई गई तथा दुकान का गहन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में रेट लिस्ट को सही जगह न लगाए जाना, बिलिंग मशीन का उपयोग में न पाया जाना, ग्राहकों को बिल न देना, स्टॉक पंजिका की एंट्री मार्च 2023 में न किया जाना आदि कमियां पाई गई जिसके लिए संबंधित दुकान का चालान कर रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को दंड आरोपित करने हेतु प्रेषित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल रमेश शाह, सेल्समैन महेश थापा, सागर कुमार, मौसम मित्तल तथा अंकित सिंह उपस्थित थे।