ऋषिकेश : 72 सीढ़ी, ऋषिकेश में नदी में फंसी गायों को SDRF जवानों ने निकाला सुरक्षित। आज 05 फरवरी 2023 को SDRF फ्लड टीम द्वारा पूर्व में निम बीच पांडु पत्थर के पास डुबे युवक की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया जा रहा था, सर्चिंग के दौरान 72 सीढ़ी के पास बहुत लोगों को नदी के पास खड़े देखा गया। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा गया कि 02 गाय नदी में फंसी हुई है जो बाहर नही निकल पा रही हैं। एस डी आर एफ टीम द्वारा सूझ-बूझ से दोनों गाय को बारी-बारी 100 मीटर आगे साईं घाट पर सुरक्षित निकाला गया। SDRF टीम में हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह, का0 सुमित नेगी, का0 रविन्द्र सिंह, का0 कृष्णा सिंह, का0 सुमित बिजल्वाण एवं चालक विनोद डबास शामिल रहे ।