Home » Blog » देहरादून : कालसी मार्ग पर खाई में गिरा एक व्यक्ति, SDRF ने किया शव बरामद

देहरादून : कालसी मार्ग पर खाई में गिरा एक व्यक्ति, SDRF ने किया शव बरामद

by badhtabharat
 
देहरादून : जनपद देहरादून कालसी मार्ग पर एक व्यक्ति खाई में गिरा, SDRF ने किया शव बरामद। आज 13 फरवरी 2023 को थाना कालसी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कालसी मार्ग पर एक व्यक्ति बाईक सहित खाई में गिर गया है, जिसमे SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम आरक्षी दिनेश सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ लगभग 50 मीटर नीचे रोप के माध्यम से खाई में उतरकर व्यक्ति तक पहुँच बनायी व मोके पर ही व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। व्यक्ति के शव को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृत व्यक्ति की पहचान संतराम , उम्र – 35 महर सिंह निवासी ग्राम रताड़ देहरादून के रूप में हुई । रेस्क्यू टीम में आरक्षी दिनेश सिंह, आरक्षी प्रवीन सिंह, आरक्षी प्रदीप राणा, पैरामीडिक्स गोरी दत्त, चालक नीरज कुमार एवं कुक नवीन जोशी शामिल रहे ।