कोटद्वार । ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से देवी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया गया। गोष्ठी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल ने किया। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जिससे नशा करने वाले के साथ ही पूरा परिवार और समाज प्रभावित होता है। उन्होंने नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने पर जोर दिया। मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने विद्यालयों में नैतिक शिक्षा को आवश्यक बताते हुए इसे लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने गोष्ठी में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रकाश कोठारी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक शशि भूषण अमोली को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने पर उनका अभिनंदन किया गया ।