Home » Blog » आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में भारत की G20 अध्यक्षता के तहत अनेक प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में भारत की G20 अध्यक्षता के तहत अनेक प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

by badhtabharat
 
लैंसडौन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में भारत की G20 अध्यक्षता के तहत 15 फरवरी से 17 फरवरी तक अनेक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए G20 के प्रतीक चिन्ह बनाने की पेंटिंग प्रतियोगिता व G20 की थीम “वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर” पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का क्रमशः आयोजन किया गया जहाँ पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 की हिफ़ज़ा ने प्रथम, आरुषि सिरानी व पुलकित चौधरी ने द्वितीय व दिशिता महापात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 की देविका अनूप ने प्रथम अंशिका सकलानी ने द्वितीय व ओम खंडेलवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 के देवेंद्र बिष्ट व नंदिता गुप्ता ने प्रथम, अनुकृति बिष्ट व श्रेया कौशिक ने द्वितीय व अक्षरा वाल्के ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा 9 की नेहा कुमारी ने प्रथम, दिव्यांशी रावत ने द्वितीय व मानस तिवारी व महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिनांक 17 फरवरी को विद्यालय में G20 विषय पर आधारित विशेष असेंबली का आयोजन किया गया जहाँ कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी गुप्ता ने  “भारत में G-20 की अध्यक्षता का महत्व” के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुन्द्रियाल द्वारा सभी विजेताओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और  बधाई दी। वहीं प्रधानाचार्य ने ये भी बताया की G20 (ग्रुप ऑफ ट्वेंटी) 20 देशों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह है जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संगीत अध्यापक प्रशांत थापा ने किया। प्रतियोगिताओ का सफल आयोजन संदीप चौहान, गोविंद सिंह मिंगवाल, ललित उपाध्याय, माला नेगी, संगीता कुमारी, संगीता धस्माना आदि शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।