Home » Blog » शक्ति एवं बूथ केंद्रों को किया जाएगा मजबूत – वीरेंद्र रावत

शक्ति एवं बूथ केंद्रों को किया जाएगा मजबूत – वीरेंद्र रावत

by badhtabharat
 
कोटद्वार । भारतीय जनता पार्टी की सुखरो मंडल कार्यसमिति का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केंद्रों, बूथ केंद्रों एवं पन्ना प्रमुखों का गठन कर आगामी नगर निगम चुनाव एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अनुशासित तरीके से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक जन तक पहुंचाना ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उद्देश्य होना चाहिए । जब तक समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा तब तक राष्ट्र श्रेष्ठ नहीं बन सकेगा। आज हम विश्व गुरु बनने जा रहे हैं तो उसका संपूर्ण श्रेय भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
मंडल के आगामी कार्यक्रमों को किस प्रकार से किया जाना है पर अनीता आर्य ने प्रकाश डालते हुए कहा कि आज नारी शक्ति समाज की सबसे बड़ी शक्ति बन रही है। महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में 30% आरक्षण मिल रहा है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। मंडल महामंत्री महेश जुगराण ने जोशीमठ आपदा पर चर्चा करते हुए बताया कि वामपंथी विचारधारा वाले लोग जोशीमठ त्रासदी की घटना को देश दुनिया में गलत तरीके से पेश कर रहे है जिससे हमारा पर्यटन प्रभावित होगा। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए तथा सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे हैं कार्यों को आमजन तक पहुंचाना होगा। जिला कार्यसमिति के सदस्य संग्राम सिंह भंडारी ने राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें धार्मिक, जातिगत, विघटन एवं तुष्टीकरण की राजनीति करती थी जबकि आज भारतीय जनता पार्टी जन सहभागिता एवं सबका साथ सबका विकास की राजनीति करती हैं।
मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पार्टी ने जो दायित्व मुझे दिया है वह मेरे लिए सम्मान की बात है परंतु साथ ही परीक्षा की घड़ी भी है परीक्षा की इस घड़ी में आप सभी लोगों को मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत बनाना होगा एवं भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक चुनाव में भारी मतों से जिताना होगा। इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, जिला मंत्री राकेश देवरानी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार आर्य, सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश खुल्बे, चंद्र प्रकाश नैथानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू बाला खंतवाल, उपाध्यक्ष सुखरो मंडल अनीता उपाध्याय सहित सभी मोर्चों के पदाधिकारी, सुखरो मंडल के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रीति खंतवाल ने किया ।