Home » Blog » गौ बचाओ जन जागरण यात्रा निकालेगी श्री राम गौधाम सेवा समिति, गौ सरंक्षण के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक

गौ बचाओ जन जागरण यात्रा निकालेगी श्री राम गौधाम सेवा समिति, गौ सरंक्षण के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक

by badhtabharat

 

ऋषिकेश: “श्री राम गौधाम सेवा समिति” द्वारा गौ माता की सेवा, संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से ‘गौ बचाओ जन जागरण यात्रा’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक गढ़वाल मण्डल (उत्तराखंड) क्षेत्र में जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें संत महात्मा भी शिरकत करेंगे। श्री राम गौधाम सेवा समिति के संस्थापक जगदीश प्रसाद भट्ट और संरक्षक मोहन काला (सीए) के प्रयास और समस्त संत समाज के सहयोग से ‘गौ बचाओ जन जागरण यात्रा’ के तहत लोगों को गौ माता के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे गौ वंश गौमाता की रक्षा हो सके।

गौ बचाओ यात्रा में स्वामी रमेश आनंद महाराज, महंत रवि प्रपंनाचार्य जी, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दस जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी संत समाज वैष्णव जन, साधु, विरक्तजन, महामंडलेश्वर, आचार्य गण बढ़चढ़ कर सम्मिलित होंगे। समिति ने बताया कि, इस जन जागरण यात्रा का परम उद्देश्य देवभूमि उत्तराखंड में गौ माता की रक्षा एवं संवर्धन हैं। उन्होंने बताया कि, लगातार सड़कों पर गोवंश को भटकते हुए देखा जा रहा है। कई बीमारियों से पीड़ित होने के बावजूद जिम्मेदार उनकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए श्री राम गोधाम सेवा समिति का गठन किया गया। इसके तहत सैकड़ों गोवंश को अब तक प्रतिदिन हरा चारा देने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई।

साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, गोवंश की सेवा और संरक्षण के लिए केवल एक संस्था के बीड़ा उठा लेने से संपूर्ण गोवंश का उद्धार होने वाला नहीं है। इसलिए संस्था ने निर्णय लिया है कि, पूरे गढ़वाल क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को गोवंश की सेवा और संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। इसके लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश के साधु-संतों के साथ मिलकर 21 मार्च से 27 मार्च तक गढ़वाल मंडल में गौ माता बचाओ जन जागरण यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस दौरान महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, प्रचारक हर्षमणी उनियाल, योगी दिलीप बिष्ट, अध्यक्ष उषा भट्ट, सचिव सुमन, अध्यक्ष सुदेश आदि शामिल रहे।

‘गौ बचाओ जन जागरण यात्रा’ यात्रा का विवरण:

  • प्रथम दिवस :- 21 मार्च तपोवन ऋषिकेश से शुभारंभ, देहरादून क्षेत्र से रात्रि विश्राम लाखामंडल
  • द्वितीय दिवस:- 22 मार्च लाखामण्डल से होकर दैनिक भ्रमण तथा रात्रि विश्राम उत्तरकाशी जनपद क्षेत्र
  • तृतीय दिवस :- 23 मार्च उत्तरकाशी से लंबगाँव ,बूढाकेदार मंदिर, रात्रि विश्राम प्रथम केदार बेलेश्वर धाम(टिहरी जनपद) क्षेत्र रात्रि विश्राम कैराराम सोसाइटी
  • चतुर्थ दिवस :- 24 मार्च प्रथम केदार बेलेश्वर धाम से घनसाली, रुद्रप्रयाग रात्रि विश्राम जोशीमठ।
  • पंचम दिवस :- 25 मार्च जोशीमठ से , चमोली जनपद क्षेत्र, रुद्रप्रयाग जनपद रात्रि विश्राम कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर
  • षष्ठम दिवस :- 26 मार्च श्रीनगर से देवप्रयाग, कोटद्वार रात्रि विश्राम हरिद्वार।
  • सप्तम दिवस :- 27 मार्च हरिद्वार से ऋषिकेश में समापन भंडारा श्री भरत मंदिर झंडा चौक ऋषिकेश।