Home » Blog » हेमकुंड और बद्रीनाथ की चोटियों पर हिमपात

हेमकुंड और बद्रीनाथ की चोटियों पर हिमपात

by badhtabharat

चमोली। जिले में लंबे समय से जारी सूखे के बाद आखिरकार मौसम ने करवट ले ली है, जिससे स्थानीय लोगों और काश्तकारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। शनिवार सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा, वहीं हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया, जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का एहसास बढ़ गया है।

गौरतलब है कि अक्टूबर माह से वर्षा न होने के कारण जिले में सूखी ठंड का प्रकोप बना हुआ था, जिससे जलस्रोतों और कृषि गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और बदले मौसम को शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में 3500 से 3600 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात, जबकि निचले इलाकों में अच्छी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इससे जहां ऊंचे पर्वतीय शिखरों पर बर्फ की सफेद चादर बिछने की उम्मीद बढ़ गई है, वहीं निचले क्षेत्रों में लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों और आमजन को भी राहत मिलने की संभावना है।

प्रकृति के इस बदले मिजाज से क्षेत्र में ठंड तो बढ़ेगी, लेकिन साथ ही यह जलस्रोतों, खेती और पर्यावरण संतुलन के लिहाज से भी लाभकारी माना जा रहा है।