Home » Blog » एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी ANTF की टीम ने 785.50 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी ANTF की टीम ने 785.50 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

by badhtabharat
  • नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों के तस्करों पर SOG/ANTF टीम की प्रभावी कार्यवाही
  •  785.50 ग्राम अवैध चरस के साथ एसओजी व एएनटीएफ टीम नें किया एक तस्कर  गिरफ्तार 
चम्पावत : पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु  सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम मे 04 जुलाई 2025 को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट  क्षेत्रान्तर्गत एसओजी एंव एएनटीएफ टीम द्वारा दौराने चैकिंग चम्पावत लोहाघाट मार्ग पर बलाई मोड़ पर स्थित फल व सब्जी के फड़ से अभियुक्त फतेह सिंह बोहरा पुत्र स्व. दिलीप सिंह बोहरा निवासी खूना बलाई  थाना लोहाघाट  जनपद चम्पावत उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार किया गया उपरोक्त के कब्जे से  काले रंग की पौलोथिन की पन्नी के अन्दर सें 785.50 ग्राम अवैध चरस  बरामद हुई । उक्त सम्बन्ध में थाना लोहाघाट  में अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त नें पुछताछ में बताया कि वह यह चरस गांव मे अपने घर में तैयार कर फल व सब्जी के फड़ की आड़ में आने जाने वाले ड्राइवर व व्यक्ति को बेचता हुँ ।

बरामदगी

  • 785.50  ग्राम अवैध चरस
  • 1500 रूपये नगद
  • एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी  

पुलिस टीम 

  • लक्ष्मण सिंह जगवाण प्रभारी एसओजी
  • उपनिरीक्षक सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ
  • हेड कांस्टेबल मतलूब खांन (ANTF/SOG)
  • हेड कांस्टेबल महेन्द्र डगवाल (ANTF/SOG)
  • हेड कांस्टेबल गणेश सिंह   (ANTF/SOG)
  • कांस्टेबल सूरज कुमार (ANTF/SOG)
  • कांस्टेबल अशोक वर्मा (ANTF/SOG)