Home » Blog » गन्ने के खेत में युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह

गन्ने के खेत में युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह

by badhtabharat

भगवानपुर जनपद हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवक की गोल मारकर हत्या कर दी गयी। जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गयी हैं । सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह उस समय सनसनी मच गई, जब एक किसान की गोली मारकर हत्या करने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और आला अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया।
बताया गया है कि मंगलवार की सुबह भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालेकि यूसुफपर गांव निवासी 22 वर्षीय विवेक अपने खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था, कुछ ही देर बादवहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज से आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर आकर देखा, तो उनके होश उड़ गये ओर सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वही मामले से अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच चल रही है। इस दौरान सीओ मंगलौर पंकज गैरोला भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।