Home » Blog » एसपी सर्वेश पंवार ने मतगणना में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

एसपी सर्वेश पंवार ने मतगणना में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतगणना के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर पुलिस तैनात पुलिस बल को मुस्तैदी के साथ रहने  के निर्देश दिए है।

गुरूवार को होने जा रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए एसपी पंवार ने पुलिस बल को सतर्क तथा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। वीसी के माध्यम से सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी द्वार सभी प्रत्याशियों को मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए फोटोयुक्त पास जारी किए गए है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना स्थल के अंदर केवल उम्मीदवार या उनकी अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे। जिनके पास अधिकृत पास होंगे। किसी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मतगणना केंद्र के चारों ओर 200 मीटर की परिधि में केवल ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन ही अनुमन्य होंगे। यदि पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी तो  तभी सभी वाहनों की नो-एंट्री व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

एसपी पंवार ने कहा कि मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय अवस्था में रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग व्यवस्था प्रभावी रहेगी। मतगणना स्थलों के आसपास भीड़भाड़ या प्रदर्शन जैसी गतिविधियों से निपटने के लिए धारा 163 बीएनएस का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। चुनाव परिणामों को लेकर किसी भी तरह की अफवाह, उत्तेजना या अव्यवस्था की आशंका को देखते हुए इंटेलिजेंस यूनिट अलर्ट मोड पर रहेगी। सोशल मीडिया व ग्राउंड लेवल से इनपुट लेकर सतत निगरानी रखी जाएगी। स्ट्रांग रुम में लगी सुरक्षा गार्द यह सुनिश्चित करेगी कि मतपेटी सुरक्षा के मध्यनजर ही स्ट्रांग रुम से बाहर आएगी व बाद को मतगणना स्ट्रांग रुम में जमा होगी। उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं का कडाई से पालन करना होगा।