Home » Blog » कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

by badhtabharat
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राजनीति विज्ञान विभाग ने सोमवार को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता जिसका शीर्षक विश्व सामाजिक न्याय दिवस सामाजिक परिवर्तन का सूत्रधार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम गैरोला ने किया । जिसमें उन्होंने न्याय का अर्थ और 2030 की थीम वैश्विक एकजुटता को मजबूत करना और बाधाओं पर काबू पाना से अवगत कराया । कार्यक्रम के उद्घाटन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो जानकी पवार ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश व्यक्ति विशेष में बिना किसी भेदभाव और असमानता के समान अधिकार देना है। साथ ही लोगों को सामाजिक न्याय और समानता के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए हर साल 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। 
 निर्णायक मंडल में से समाज शास्त्र विषय की प्राध्यापिका डॉ. कविता रानी ने समाज में असमानता के प्रति जागरुक होकर समानता की बात कही, वहीं इतिहास विभग के प्राध्यापक डॉ. जूनिश कुमार ने सामाजिक न्याय के अवसरों को उजागर करने पर जोर दिया। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. संत कुमार ने सामाजिक अन्याय के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने का प्रयास करने की बात कही। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि किस प्रकार सामाजिक न्याय से वर्ग, धर्म, लिंग, संस्कृति भेदभाव से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाता है।  प्रतियोगिता में विभाग के 45 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें से कु ऋतु कुकरेती बीए प्रथम सेम ने प्रथम, तनु शाह बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय तथा सानिया बीए प्रथम सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।