Home » Blog » संपूर्ण विकास के लिए भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास जरूरी – जिला प्रचारक डॉ. नरेन्द्र

संपूर्ण विकास के लिए भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास जरूरी – जिला प्रचारक डॉ. नरेन्द्र

by badhtabharat
 
रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की द्वारा प्रातः नेहरू स्टेडियम में नगर का एकत्रीकरण किया गया स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक डॉक्टर नरेंद्र द्वारा कहा गया की चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की उत्पत्ति की थी। इस शुभ दिवस पर हिंदू धर्म के नए-नए कार्य प्रारंभ हुई हिंदू संस्कृति के मान बिंदुओं को समाज में स्थापित करने के लिए तथा धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्वयंसेवक प्रतिज्ञा करते हैं। उन्होंने कहा इस संपूर्ण विकास के लिए भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास जरूरी है आज देश भौतिक विकास की प्रगति पर बढ़ रहा है आंतरिक और बाह्य रूप से सुरक्षित है वही योग को विश्व में स्वीकार कर योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । धर्म और संस्कृति  के मान बिंदुओं  को संरक्षित एवं संवर्धित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवसंवत के को हर्षोल्लास से मनाने के लिए नवचेतना के लिए पथ संचलन करता है इस वर्ष रुड़की नगर में 19 मार्च को बाल पथ संचलन एवं 26 मार्च को नेहरू स्टेडियम से गणवेश धारी स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया की नवसंवत पर घरों पर भगवा ओम पताका लगा कर आध्यात्मिकता के साथ विक्रमी संवत 2080 का प्रारंभ करें । उन्होंने कहा की वर्तमान समय वैचारिक क्रांति का है राष्ट्रवाद प्रबल है राष्ट्रीय विचारधारा को सर्वोच्च बनाए रखने के लिए समाज में जन जागरण की आवश्यकता है। तभी राष्ट्र विरोधी ताकतों को हराया जा सकता है । उन्होंने देश में हो रहे राष्ट्रवादी कार्यों का भी वर्णन किया इस अवसर पर  जिला संघचालक प्रवीण जी, जिला कार्यवाह त्रिभुवन, नगर कार्यवाह नितिन, राजपाल, प्रकाश चंद ध्यानी, सुभाष, डॉक्टर विनोद, सहदेव, रवि, विवेक, नवीन, महेश, सुभाष, डॉक्टर अजीत कुमार, सतीश एडवोकेट, शोभाराम प्रजापति, आदेश सैनी, भीम, राम गोपाल, सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।