Home » Blog » STF ANTF की देर रात रूडकी में बड़ी कार्यवाही, लाखों रूपये की नशीली गोलियों के साथ एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को रामपुर चुंगी से किया गिरफ्तार

STF ANTF की देर रात रूडकी में बड़ी कार्यवाही, लाखों रूपये की नशीली गोलियों के साथ एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को रामपुर चुंगी से किया गिरफ्तार

by badhtabharat
 

रूडकी/देहरादून : उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर रात में थाना  गंगनहर, जनपद हरिद्वार रामपुर चुंगी के पास से  अभियुक्त कासिफ पुत्र रिजवान  निवासी  दक्षिणी खालापार  थाना कोतवाली नगर जिला  मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश को कार संख्या UP 14 DB 2845 बलेनों से परिवहन करते हुए जनपद हरिद्वार में बेचने ला रहे 1,20,000 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई। एसटीएफ द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना गंगनहर  में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। एसटीएफ से संपर्क के लिए इन नम्बरों 0135 -2656202 एवं 9412029536 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

गिरप्तार किये गये अभियुक्त का नाम-पता

  1. कासिफ पुत्र रिजवान   निवासी  दक्षिणी खालापार, थाना कोतवाली नगर, जिला  मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश।

बरामदगी का विवरण

  1.  एक लाख 20 हजार नशीली गोलियां।
  2. एक बलेनो कार।

एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-

  1. निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
  2. उप निरीक्षक विकास रावत
  3. ASI चिरंजीत सिंह
  4. का दीपक नेगी
  5. का वीरेंद्र राणा
  6. का सुधीर केसला 

थाना गंगनहर पुलिस टीम

  1.  का  820 अजयवीर
  2. का 833 प्रकाश