लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में युसर्क देहरादून के सहयोग एवं महाविद्यालय के IQAC प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का आयोजन दो चरणों में संपन्न किया गया। प्रथम चरण 27 फरवरी 2023 को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा ” पारम्परिक भारतीय सभ्यता के साथ विज्ञान का विकास”विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं के नाम निम्नवत है।
स्नातकोत्तर वर्ग
- शिवानी सिलस्वाल Msc third sem प्रथम
- शिवानी नेगी Msc third sem द्वितीय
स्नातक वर्ग
- नेहा Bsc first sem प्रथम
- तनिषा Ba second year द्वितीय
- मिनाक्षी Bsc first sem तृतीय
पोस्टर प्रतियोगिता
- प्रियंका रौतेला Bsc third year प्रथम
- शिवानी गुसाईं द्वितीय Bsc third year
- शिवांगी तृतीय Bsc first year
महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर एसपी मधवाल द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 28 फरवरी को डॉ. सीवी रमन की उपलब्धि के अवसर पर विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है। भौतिक विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर शुभम काला द्वारा ब्रह्मांड के विकास और विज्ञान मे डॉ सीवी रमन के योगदान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गईl कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गयाl इस वर्ष भी प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के जंतु विज्ञानं सभागर में किया गया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी रखी गई। इस प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं के तैयार किये गए विज्ञान के मॉडल रखे गए। कार्यक्रम में मॉडल मेकिंग, पोस्टर मेकिंग के साथ पर्यावरण और वैज्ञानिकों के आविष्कारों के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।
प्राचार्य डॉ. लवनी आर राजवंशी ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम से भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान के बिना कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. एसपी मधवाल, डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. शुभम काला, डॉ. मो. शहजाद, डॉ. वीके सैनी, डॉ. संजय मादन डॉ. मनोज कुमार परमार, डॉ. पंकज कुमार डॉ. कमल कुमार, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. अजय रावत पावनिका चंदौला, प्रीति रावत, आशीष राणा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।