Home » Blog » बालबांध गांव का सूर्य मंदिर जहां स्थापित है सात घोडों पर सवार भगवान सूर्य देव की प्रतिमा

बालबांध गांव का सूर्य मंदिर जहां स्थापित है सात घोडों पर सवार भगवान सूर्य देव की प्रतिमा

by badhtabharat

आरा : बिहार के आरा जिला में गडहनी-बागर पथ के बालबांध गांव में मुख्य सडक के किनारे अविस्थत है बालबांध का सूर्य मंदिर। यहां छठ व्रत करने का अपना अलग महत्व है। यहां भगवान सूर्य का एक ऐसा भव्य मंदिर है, जो पश्चिमाभिमुख ना होकर पूर्वाभिमुख है। छठ व्रतियों के लिए यह लंबे समय से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां स्थित तालाब में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित है। सूर्य मंदिर के आगे सात घोडों पर सवार भगवान सूर्य देव की ऐसी प्रतिमा है, मानो वे साक्षात धरती पर उतर रहे हैं। उनकी मनोरम छवि का दर्शन कर श्रद्धालु तृप्त हो जाते हैं। जगदाचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेशजी महाराज ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। संत ब्रह्मलीन जगदाचार्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी अखिलेशजी महाराज ने इस मंदिर निर्माण हेतु ग्रामीणों व आसपास के लोगों में भक्ति की भावना जगाई थी। सूर्य मंदिर की स्थापना के समय संत अखिलेशजी महाराज ने देश के प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा को भी इस बालबांध धाम गांव में बुलाया था।