Home » Blog » तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे पॉलीटेक्निक संस्थानों के छात्र -छात्राओं की पंचम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का 28 फरवरी को शुभारम्भ

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे पॉलीटेक्निक संस्थानों के छात्र -छात्राओं की पंचम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का 28 फरवरी को शुभारम्भ

by badhtabharat
 
देहरादून : प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित 71 राजकीय तथा एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थान की नियमित छात्र-छात्राओं के  28 फरवरी 2023 से 02 मार्च 2023 के मध्य आयोजित होने वाली पंचम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा  28 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, रायपुर, देहरादून में किया जाएगा।

इस खेलकूद प्रतियोगिता उत्तराखण्ड राज्य में संचालित समस्त पॉलीटेक्निक को चार जोन में विभक्त कर उन चार जोन गढवाल-1, गढ़वाल- 2. कुमाऊं- 1, कुमाऊं-2 में विजयी रहे 229 छात्र एवं 123 छात्राओं द्वारा 30 विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। 01 मार्च 2023 की संध्या में     सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में समूह गान, समूह नृत्य, नाटक, आई. आर. डी. टी. सभागार सर्वे चैक, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन  02 मार्च को मुख्य अतिथि  सचिव, तकनीकी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन  रविनाथ रामन, द्वारा किया जाएगा। इन अवसरों पर  आर. पी. गुप्ता, निदेशक प्राविधिक शिक्षा,  देशराज, सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद रूड़की, डॉ राजेश उपाध्याय एवं ए० ए० हाशमी, संयुक्त निदेशक ए0के0 सक्सेना, परीक्षा नियंत्रक उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद रूड़की, डॉ. मुकेश पाण्डे, संयुक्त सचिव आई. आर. डी. टी. नाथीराम, एस. के. वर्मा एवं एम. के. कन्याल उप निदेशक, विभिन्न राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रधानाचार्य तथा अन्य शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।