टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं अधिनस्थ स्टाफ के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा, एनआरएलएम, पीएमएवाई, आंगनवाड़ी भवनों, न्यूट्री गार्डन, अमृत सरोवर, सीएम हेल्पलाइन, विधायक निधि, सांसद निधि, मिशन अंत्योदय, एन.एम.एम.एस ऐप के माध्यम से उपस्थिति, मेरा गांव मेरी सड़क, एरिया ऑफिसर ऐप, आजीविका पैकेज, पलायन आयोग रिपोर्ट आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के अन्तर्गत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपेक्षित लक्ष्य पूर्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक में पीडी डीआरडी प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि समस्त खण्ड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।