Home » Blog » मंगलौर पुलिस की गिरफ्त में आया गैर इरादतन हत्या का आरोपी, लाठी डंडों से पिटाई कर बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट

मंगलौर पुलिस की गिरफ्त में आया गैर इरादतन हत्या का आरोपी, लाठी डंडों से पिटाई कर बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट

by badhtabharat
 
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तर्गत लिबरहेड़ी निवासी महिला द्वारा आपसी झगड़े में स्वयं के छोटे पुत्र द्वारा बड़े पुत्र सचिन को लाठी – डंडों से मारकर मौत के घाट उतारने के संबंध में धारा 304 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को 24 मार्च 2023 को लिबरहेड़ी के पास से नामजद अभियुक्त को दबोचने में सफलता हासिल हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त

आकाश पुत्र सत्य कुमार उर्फ पप्पू निवासी ग्राम लिबरहेड़ी

बरामदगी

  1. घटना में प्रयुक्त आला कत्ल

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
  2. उप निरीक्षक मनोज कठैत
  3. कांस्टेबल अरविंद
  4. कॉन्स्टेबल अर्जुन