गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के खेनूरी गांव में भालू का आंतक फैला हुआ है। रविवार को भालू ने चंद्री लाल की गौशाला में घूस कर वहां बंधे हुए दो बैल और गाय में से एक बैल और एक गाय को मार गिराया है जबकि एक बैल को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबत सिंह ने बताया कि खेनूरी गांव के कुंजी नामक तोक में चंद्री लाल की गौशाला है जहां रविवार को भालू ने गौशाला की छत फाड कर उसे नष्ट कर दिया और अंदर घूस कर वहां बंधे बैल और गाय को मार गिरा दिया है। जबकि एक बैल को घायल कर दिया है। इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। उन्होंने वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।