Home » Blog » भारत के कई शहरों से देहरादून का प्रति घंटे रफ्तार बेहतर, निदेशक यातायात आईजी मुख्तार मोहसिन ने ICCC से देहरादून शहर की औसतन स्पीड का कराया था आंकलन

भारत के कई शहरों से देहरादून का प्रति घंटे रफ्तार बेहतर, निदेशक यातायात आईजी मुख्तार मोहसिन ने ICCC से देहरादून शहर की औसतन स्पीड का कराया था आंकलन

by badhtabharat
 
देहरादून : डेनमार्क की संस्था टॉम-टॉम द्वारा जारी एक रिपोर्ट “ट्रैफिक इंडेक्स 2022” में भारत के दो शहरों बेगलुरू एवं पुणे को सबसे भारी ट्रैफिक दबाव वाले शहरों में शामिल किया गया है ।इस रिपोर्ट में बेंगलुरु को दूसरा एवं पुणे को छटा स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त रिपोर्ट को इन शहरों में वाहनों को प्रत्येक घण्टे में कितनी स्पीड में लगने वाले समय के आधार पर तैयार किया गया है। जहां बेंगलुरु में 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 29 मिनट 10 सेकेण्ड का समय लगता है वहीं पुणे में 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 27 मिनट 20 सेकेण्ड का समय लगता है। बेंगलुरु में वाहनों की चलने की औसतन स्पीड 18 किलोमीटर प्रति घंटा है तो महाराष्ट्र के पुणे में भी औसतन स्पीड 18 किलोमीटर प्रति घंटा है। पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड मुख्तार मोहसिन द्वारा भी जनपद देहरादून में स्थापित ICCC से देहरादून शहर की औसतन स्पीड का आंकलन कराया गया था। जिसमें देहरादून के चौराहों पर अधिष्ठापित Sensor A  एवं Sensor B की मदद से शहर के वाहनों की औसत स्पीड का आंकलन किया गया ।

Sensor A में देहरादून के निम्न स्थानों के ट्रैफिक स्पीड का आंकलन किया गया जहां पर औसत स्पीड 21 किमी प्रति घण्टा रही।

  1. सेंट ज्यूड चौक से सेलाकुईं रोड़
  2. सेंट ज्यूड चौक से शिमला बाईपास रोड़
  3. सुभाषनगर चौक से आईएसबीटी
  4. सुभाषनगर चौक से आरटीओ चैक पोस्ट
  5. आईएसबीटी से आशारोड़ी
  6. आईएसबीटी से कारगी चौक
  7. सहारनपुर चौक से प्रिन्स चौक
  8. सहारनपुर चौक से लालपुल तिराहा
  9. सहारनपुर चौक से कांवली रोड़
  10. सहारनपुर चौक से झंडा बाजार
  11. रिस्पना चौक से जोगीवाला
  12. रिस्पना चौक से धर्मपुर चौक
  13. रिस्पना चौक से कारगी चौक
  14. अंजता चौक से दिलाराम तिराहा
  15. अंजता चौक से कैनाल रोड़
  16. दिलाराम चौक से बहल चौक
  17. बहल चौक से क्वालिटी चौक
  18. क्वालिटी चौक से ग्लोब चौक
  19. ग्लोब चौक से घंटाघर
  20. नेनी बेकरी से ईसी रोड़
  21. नेनी बेकरी से बहल चौक
  22. प्रिन्स चौक से तहसील चौक
  23. प्रिन्स चौक से रेलवे स्टेशन
  24. द्वारिका स्टोर से आराघर चौक
  25. घण्टाघर से प्रभात सिनेमा
  26. घण्टाघर से दर्शनलाल चौक
  27. आईएसबीटी से शिमला बाईपास चौक

Sensor B  से निम्न स्थानों की औसत स्पीड का आंकलन किया गया जहां पर वाहन की औसत स्पीड 31 किमी प्रति घण्टा रही।

  1. विधानसभा से रिस्पना चौक
  2. मां वैष्णों देवी मंदिर से इन्द्रप्रस्थ
  3. NIVH से
  4. पेरामाउण्ट से दिलाराम चौक
  5. पैरामाउण्ट से राजपुर रोड़
  6. सचिवालय से बहल चौक
  7. सचिवालय से ग्लोब चौक
  8. घंटाघर से औरिएंट चौक
  9. आईएमए ब्लड बैंक से किशनपुर चौक
  10. आईएमए ब्लड बैंक से बल्लुपुर चौक
  11. एफआरआई से प्रेमनगर
  12. एफआरआई से बल्लुपुर चौक
  13. पंडितवाड़ी से आईएमए
  14. पंडितवाड़ी से एफआरआई
  15. हिण्डले रोड़ से आईएमए
  16. सर्वे चौक से ईसी रोड़
  17. बिन्दाल तिराहा से यमुना कॉलोनी
  18. बिन्दाल तिराहा से घंटाघर
  19. आराघर चौक से द्वारिका स्टोर
  20. इन्कम टैक्स चौक से धर्मपुर चौक
  21. चंचल तिराहा से फाउण्टेन चौक
  22. चंचल तिराहा से रिस्पना
  23. बोर्ड ऑफ रेवन्यू से छ नं० पुलिया
  24. बोर्ड ऑफ रेवन्यू से दून हिल्स
  25. विलिवर्स चर्च से दून हिल्स
Sensor A एवं Sensor B के माध्यम से जुटाए गये आंकड़ो के अध्ययन से यहा पाया गया कि देहरादून शहर में वाहन की औसत स्पीड 26 किमी प्रति घण्टा है जो बेंगलुरु एवं पुणे से बेहतर है। देहरादून में 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 23 मिनट का समय लगता हैl