कोटद्वार । नगर निगम के बद्रीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर जेब कतरों का अड्डा बनता जा रहा है प्रत्येक माह कुछ ना कुछ घटनाएं यहां घटित होती रहती हैं इसके बावजूद भी यहां पर कैमरे नहीं लगाए गए हैं विगत सोमवार को अज्ञात चोर ने एक महिला के बैग से डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए । महिला की शिकायत पर कोटद्वार थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 11 बजे सुबह बालासौड निवासी सुमनलता रावत मुख्य डाकघर से पैसे निकालने के लिए पहुंची थी उन्होंने अपने खाते से पांच लाख रुपए निकाले इसके कुछ देर बाद ही महिला की नजर कंधे पर लटके बैग की खुली चैन पर पड़ी जिस पर महिला को शक हुआ शक होने पर महिला ने बैग में रखे रूपए गिने तो उसमें से डेढ़ लाख रुपए कम निकले । महिला ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।