Home » Blog » विभागों के समन्वय से बढ़ेगी आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार

विभागों के समन्वय से बढ़ेगी आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार

by badhtabharat
  • राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड के निदेशक प्रशासन डा वीएस टोलिया की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बागेश्वर के सभागार में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, खाद्य एवं आपूर्ति, बाल विकास व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के बीच आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य हासिल करने पर विचार विमर्श किया गया।

देहरादूनः राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की पहल पर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य हासिल करने को प्रयास किए जा रहे हैं। जिन जनपदों में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई है वहां खास तौर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में प्राधिकरण के अधिकारी अभी बागेश्वर जनपद पर फोकस किए हैं। सभी रेखीय विभागों से समन्वय स्थापित कर सुझाव व रणनीति पर विचार किया जा रहा है।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक प्रशासन डा वीएस टोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनपद बागेश्वर मंे आयुष्मान योजना की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पूर्ति विभाग और समाज कल्याण विभाग के अफसरों के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य हासिल करने को लेकर मंत्रणा की गई।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रशासन डा वीएस टोलिया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर जनपद के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य हासिल करने हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने को लेकर कहीं कोई दिक्कत आती है तो प्राधिकरण की टीम इसके लिए हरदम तैयार है। लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने में आने वाली तकनीकी दिक्कतों पर तत्काल हल किया जाएगा।

किस तरह से आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जाए इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा कुमार आदित्य तिवारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर निदेशक अमित शर्मा, डा कुमार आदित्य तिवारी, एसीएमओ डा हरीश पोखरिया, डा प्रमोद जंगपांगी, राकेश पांडे, कमल किशोर, हेम तिवारी, देवेंद्र सिंह, संजय पांडे, हिमानी आर्य, अभिजीत, उर्मिला, नेहा , प्रीति कोरंगा, प्रिया राणा, प्रियंका यादव, रश्मि, महिमा आर्य, ममता आदि ने सुझाव रखे।