उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): डुंडा रेंज के द्वारा उप वन क्षेत्रधिकारी उत्तम सिंह रावत के नेतृत्व में डुंडा बाजार में सुमन ग्रामर स्कूल के बच्चों ने वनाग्नि जागरूकता रैली निकाली। रैली में ग्रामीणों को वनों को आग से बचाने के लिए जागरूक किया गया । इस मौके पर फॉरेस्टर अरविंद सिलवाल ने कहा कि वनों की आग से सुरक्षा मानव समाज के लिए अति आवश्यक है। आग लगने वाले शरारती तत्वों को हतोत्साहित करने का काम किया जाना चाहिए । साथी वनों से जंगली जानवरों ,वनस्पतियों को भारी नुकसान पहुंचता है । अगर स्थानीय लोग जागरूक होकर वन विभाग के कंट्रोल रूम में समय पर आग की सूचना दें । तो आग को रोका जा सकता है। जिससे प्रकृति में होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। इस दौरान सभी ने वनाग्नि सुरक्षा मदद का संकल्प लिया।