Home » Blog » स्व. वेद प्रकाश की पुण्यतिथि पर की गई श्रद्धांजलि सभा आयोजित

स्व. वेद प्रकाश की पुण्यतिथि पर की गई श्रद्धांजलि सभा आयोजित

by badhtabharat
 
कोटद्वार । नगर निगम के झंडीचौड पश्चिमी में नलकूप नंबर 1 के समीप श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में एक श्रद्धांजलि सभा स्वर्गीय वेद प्रकाश, पूर्व प्रधान की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर कोटद्वार हेमलता नेगी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन पंडित चंद्रमोहन एवं पार्षद अमित नेगी ने संयुक्त रूप से किया । स्वर्गीय वेद प्रकाश पूर्व प्रधान की स्मृति में भव्य स्मृति द्वार का शिलान्यास किया गया । स्मृति द्वार का निर्माण पीडब्ल्यूडी रोड झंडीचौड में किया जाना है । स्मृति द्वार निर्माण का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड अधिवेशन में पारित किया गया है ।
श्रद्धांजलि समारोह में स्वर्गीय वेद प्रकाश  की जीवनी और व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। झंडीचौड ही नहीं बल्कि जनपद पौड़ी में सर्वप्रथम 1973 में नलकूप नंबर एक का निर्माण स्वर्गीय वेद प्रकाश ने ही करवाया था उसके बाद भाबर व अन्य क्षेत्र में अनेक नलकूपों का निर्माण हुआ । इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधान प्रेमलाल धूलिया, पार्षद सुखपाल शाह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बुद्धि प्रकाश, पार्षद अमित नेगी, पार्षद जगदीश मेहरा, नामित पार्षद परशुराम, प्रेम सिंह चौहान, धीरजलाल, राजेंद्र सिंह चौहान, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह, लक्ष्मी देवी, अध्यक्ष विशंभर दयाल मुनि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी ।