गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के निजमूला घाटी के बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के समीप मंगलवार की देर सांय को एक अल्टोकार अनियंत्रित होकर सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे वाहन में सवार चालके समेते दो लोग चोटिल हो गये है। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है। जानकारी के अनुसार वाहन चमोली से निजमूला की ओर जा रहा था जो निजमूला से आगे गौणा (सेराबगड़) की ओर जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर निजमूला से पहले गाडी गांव के समीप सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा जिससे वाहन में सवार चालक मनोज लाल ग्राम सेराबगड और वीरेंद्र लाल, उम्र ग्राम निजमुला, गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर स्थनीय लोगों के साथ ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को रेश्क्यू कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।