कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बीएड विभाग में बीएड प्रथम वर्ष, सत्र-(2022-24) के छात्र छात्राओं हेतु गुरुवार को एक तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड के 45 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर बोलने हेतु 2 मिनट का समय दिया गया। कार्यक्रम बीएड विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चौहान के दिशा निर्देशन में हुआ। इस अवधि में विभाग के सभी गणमान्य प्राध्यापक प्रोफेसर अमित कुमार जायसवाल, डॉ सुशील बहुगुणा, डॉक्टर हितेंद्र बिश्नोई उपस्थित रहे। प्रोफ़ेसर जायसवाल ने छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने के संबंध में अपना वक्तव्य दिया। प्रोफेसर चौहान ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें आगामी गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया । डॉ सुशील बहुगुणा एवं डॉक्टर हितेंद्र विश्नोई ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर सुषमा थलेड़ी ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उज्ज्वल, द्वितीय स्थान पर शाहिल नेगी एवं तृतीय स्थान पर प्राची और पूजा भदोला रही ।