Home » Blog » बुग्गावाला के टांडा हसनगढ़ में शादी में चाचा ने की हर्ष फायर, भतीजे को लगी, मौत

बुग्गावाला के टांडा हसनगढ़ में शादी में चाचा ने की हर्ष फायर, भतीजे को लगी, मौत

by badhtabharat

हरिद्वार। देर रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से गांव में हडकंप मच गया। किशोर को गोली लगने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। किशोर को गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला रूड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के टांडा हसनगढ़ में पप्पू ऊर्फ श्रवण नाम के व्यक्ति ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर दी। जिसमें प्रेमजीत सिंह उम्र 16 वर्ष पुत्र टोनी ऊर्फ ओमप्रकाश को गोली लग गई। गोली लगते ही प्रेमजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमजीत को घायल अवस्था में रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रेमजीत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएए भिजवाया। फायरिंग करने वाला मृतक का चाचा है, जो प्रेमजीत के घर के पड़ोस में ही रहता है। मृतक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।